Published On: Fri, Nov 1st, 2024

Due To Website Crash, The Date Of Online Application For Hp Police Constables Recruitment Extended – Amar Ujala Hindi News Live


Due to website crash, the date of online application for hp police constables recruitment extended

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में 1088 विशेष पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 12 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। राज्य लोकसेवा आयोग की वेबसाइट ठप होने के चलते आखिरी तारीख 31 अक्तूबर तक कई युवा आवेदन नहीं कर सके थे। अमर उजाला ने 31 अक्तूबर के अंक में शीर्षक कांस्टेबल भर्ती : पांच दिन से साइट ठप, आज आवेदन करने का आखिरी दिन से खबर प्रकाशित कर मामला उठाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने शुक्रवार को बैठक कर ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है।

 आयोग के अनुसार कई अभ्यर्थी कुछ तकनीकी खामी के कारण आवेदन नहीं कर सके। इसे देखते हुए अभ्यर्थियों के अनुरोध पर पुलिस कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब 12 नवंबर (11:59) मध्यरात्रि तक  परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा सकेंगे। इसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। किसी भी प्रश्न के लिए अभ्यर्थी टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।  प्रदेश लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव योग राज शर्मा की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>