Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

Dubaiabudhabi Are The First Choice Of Himachalis For Jobs Abroad, So Many Applications Received – Amar Ujala Hindi News Live


DubaiAbudhabi are the first choice of Himachalis for jobs abroad, so many applications received

दुबई, आबुधाबी में नौकरी करना चाहते हैं हिमाचल के युवा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल के युवा दुबई, आबुधाबी में नौकरी करना चाहते हैं। इसका खुलासा जिला रोजगार विभाग के पास गूगल फॉर्म में किए गए आवेदन से हुआ है। 50 युवाओं ने यूएई की राजधानी दुबई और आबुधाबी में नौकरी करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। युवाओं ने विभाग की गूगल फॉर्म में भरकर यह आवेदन किया है। जानकारी के अनुसार गूगल फॉर्म के जरिये विभाग के कार्यालय में 50 आवेदन हुए हैं। इनमें से 46 युवा चंबा के हैं। कांगड़ा जिले के दो युवाओं ने आवेदन किया है। इसके अलावा मंडी और कुल्लू जिले से भी एक-एक युवा ने आवेदन किया है। हालांकि, विभाग की ओर से प्रदेश की समस्त रोजगार कार्यालयों से यह डाटा एकत्रित किया जाना है। बहरहाल, सरकार के आगामी आदेशों के बाद ही यह संख्या कितनी पहुंचती है, इस बारे में जानकारी मिल सकती है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को यूएई में नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग ने अक्तूबर में आवेदन मांगे थे। वर्तमान में भी युवा आवेदन कर रहे हैं। श्रम रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग के विदेश मंत्रालय पंजीकृत एजेंसी से भर्ती की मांग प्राप्त हुई है। इसमें युवाओं को 22,800 से लेकर 1,14,450 रुपये वेतन दिया जाएगा। प्रदेश भर से युवा इसमें भाग ले सकेंगे।  जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि विभाग के पास गूगल फाॅर्म के जरिये 50 आवेदन पहुंचे हैं। इसमें चंबा के 46, कांगड़ा के 2 और कुल्लू और मंडी से एक-एक आवेदन आया है। सरकार के आदेशों के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>