Published On: Fri, Jun 28th, 2024

Driver Who Went To Manali With Two Tourists From Shimla To Punjab Has Gone Missing – Amar Ujala Hindi News Live


driver who went to Manali with two tourists from Shimla to Punjab has gone missing

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock

विस्तार


राजधानी शिमला से पंजाब के दो सैलानियों को लेकर गए मनाली गया चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। रामकृष्ण विक्ट्री टनल में टूअर एंड ट्रैवल का काम करते हैं। जांच में पता चला है कि मनाली से बिलासपुर आते समय बीच रास्ते में वह लापता हो गया। इसके बाद उनका बेटा एफआईआर करवाने के लिए पहले दाड़लाघाट थाने गया लेकिन यहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह सदर थाने में पहुंचा और यहां पुलिस ने उसकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने टैक्सी को लुधियाना से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन अभी तक रामकृष्ण का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वाहन में खून के धब्बे भी मिले हैं। हरिकृष्ण पुत्र बाबूराम निवासी गांव डोलरू डाकघर डोली तहसील रामशहर जिला सोलन का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में उनके बेटे देशराज ने बताया कि 24 जून को उसके पिता अपनी टैक्सी नंबर एचपी 01ए-5150 में दो सवारियों को ताराहाल शिमला से मनाली लेकर गए। 25 जून की शाम करीब 8:00 बजे इसकी घर पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बरमाणा पहुंच गया हूं सवारियां बिलासपुर छोड़कर गांव चला जाऊंगा। इसके बाद रात को 11:00 बजे फोन ऑफ हो गया।

26 जून देशराज पिता की तलाश के लिए दाड़लाघाट, भराड़ीघाट और बरमाणा की तरफ गए तो भराड़ीघाट कयारड़ा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में टैक्सी दिखाई दी जिसे एक सैलानी चला रहा था जबकि दूसरा बैठा हुआ था। उन्होंने बताया कि पिछली सीट पर कोई व्यक्ति लेटा हुआ दिख रहा था। इसके बाद एक बार फिर 26 जून को मोबाइल ऑन होने पर उसकी लोकेशन नम्होल के पास आ रही थी। देशराज ने शक जाहिर किया है कि टैक्सी में मनाली घूमने गए गुरमीत सिंह और जसकरण सिंह निवासी लुधियाना किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसके पिता को गायब कर दिया है। सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और इसके बाद उसे बरमाणा थाने के लिए फॉरवर्ड कर दिया है।

पिता की तलाश के लिए भटक रहे युवक की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद मामला बरमाणा थाने को फॉरवर्ड कर दिया गया है। लापता चालक की टैक्सी लुधियाना से बरामद करने की सूचना है। आगामी कार्रवाई बरमाणा पुलिस ही करेगी- संजीव कुमार गांधी, एसपी शिमला

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>