Dr. Rajesh Sharma Said Sukhu Is My Brother Kamlesh Bhabhi – Amar Ujala Hindi News Live – Dr. Rajesh Sharma:डॉ. राजेश शर्मा बोले


डॉ. राजेश शर्मा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुख्यमंत्री सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने शुक्रवार को देहरा से नामांकन भरा। दो दिन पहले सीएम पर गंभीर आरोप लगाने वाले डॉ. राजेश शर्मा साथ रहे। नामांकन से पहले सुक्खू उनसे मिलने निजी होटल पहुंचे, जहां पर डॉ. राजेश ठहरे हुए थे। करीब 10-15 मिनट की बातचीत के बाद डॉ. राजेश सीएम के साथ नामांकन के लिए चले गए। इसके बाद शर्मा ने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। सुक्खू बड़े भाई और कमलेश भाभी हैं। भाभी मां समान होती हैं। वह चुनाव लड़ेंगे नहीं, बल्कि लड़वाएंगे और विरोधियों को नाको चने चबाएंगे।
देहरा के मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह का मैंने हर काम क़िया। लेकिन उन्होंने देहरा की जनता के साथ धोखा किया है। देहरा अब मेरा है, मेरी धर्मपत्नी यहां से चुनाव लड़ रही हैं। देहरा नया इतिहास लिखेगा। निर्दलीय किसी भी दल का साथ दे सकता है, उन पर कोई बाध्यता नहीं होती। लेकिन देहरा के विधायक भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं। तीन-चार महीने पहले मेरे पास आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि मेरा रिजॉर्ट है, उसके लिए वन भूमि से रास्ता दो। वह हर बार मेरे पास आकर पैसे की बातें करते थे। होशियार कहते कि वह हर महीने 15 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। वह झूठ बोलते हैं। अगर 15 करोड़ रुपये खर्च किए होते तो लोगों को ट्रांसफार्मर और बिजली सहित अनेक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। देहरा से मेरा रिश्ता है और मैं यहां का दामाद हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होशियार सिंह चुनाव में धन के प्रभाव का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पैसा बांटेंगे, आप पैसा ले लेना क्योंकि यह आपका ही पैसा है, लेकिन वोट कांग्रेस पार्टी को डालना। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, चेयरमैन कैबिनेट रैंक रघुबीर बाली, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैबिनेट रैंक सुनील शर्मा, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, चेयरमैन नरदेव कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पिंदर ठाकुर,पूर्व उम्मीदवार सुरेंद्र मनकोटिया इत्यादि मौजूद रहे।