Published On: Fri, Dec 6th, 2024

Dr. Jyoti Mirdha arrived to inspect the medical college | मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची डॉ. ज्योति मिर्धा: बोलीं- बजट में कमी नहीं आने देंगे, लेकिन मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई और सिक्योरिटी से समझौता बर्दाश्त नहीं – Nagaur News


नागौर मेडिकल कॉलेज के कछुआ चाल से हो रहे निर्माण कार्य की शिकायतें मिलने के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा कैंपस का निरीक्षण करने पहुंचीं। उनके साथ मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरू भी पहुंचे। डॉ. मिर्धा ने निर्माणाधीन परिसर का ज

.

अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा।

अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा।

लैब चालू नहीं होने की बात पर डॉ. ज्योति मिर्धा ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए खुली है। उनके लिए शुरूआती व्यवस्थाएं नहीं होंगी तो ये बेहद गलत बात है। सरकार की ओर से बजट में कहीं कोई कमी नहीं आने देंगे, लेकिन स्टूडेंट्स की पढ़ाई और सिक्योरिटी से कोई समझौता नहीं होने देंगे। नोडल अधिकारी डॉ. महेश पंवार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का काम सुस्त चाल से होने की वजह से 19 महीने की देरी हो चुकी है।

निरीक्षण के दौरान डॉ. ज्योति मिर्धा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स की प्राथमिकताएं तुरंत पूरी की जानी चाहिए, लैब शुरू करने में देरी नहीं चलेगी।

निरीक्षण के दौरान डॉ. ज्योति मिर्धा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स की प्राथमिकताएं तुरंत पूरी की जानी चाहिए, लैब शुरू करने में देरी नहीं चलेगी।

डॉ. ज्योति मिर्धा ने भवन निर्माण कर रही कंपनी एचएससीसी के प्रतिनिधियों को तलब किया तो कंपनी के प्रतिनिधि विकास अग्रवाल ने बताया कि कुछ वित्तीय कारणों से काम अटक गया। अब जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा। डॉ. ज्योति मिर्धा ने कहा कि बजट में कहीं कोई कमी नहीं आने देंगे, लेकिन एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए 15 दिन के भीतर लैब शुरू हो जानी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर की 100 बीघा की बाउंड्री वॉल के मामले में ढिलाई नहीं चलेगी। डॉ. मिर्धा ने एचएससीसी कंपनी के प्रतिनिधियों को आरएसआरडीसी के अधिकारियों से कॉर्डिनेशन कर जल्द काम शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद डॉ. ज्योति मिर्धा ने गर्ल्स हॉस्टल पहुंचकर लड़कियों से मुलाकात की और सभापति मीतू बोथरा के साथ फीमेल स्टूडेंट्स की सुविधाओं का अवलोकन किया।

एसडीएम गाेविंद सिंह भींचर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए 23 बीघा जमीन और मिल गई है। इस 23 बीघा जमीन पर मेडिकल कॉलेज से जुड़ी विभिन्न विंग का निर्माण किया जा सकता है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मिर्धा ने प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सैन, खींवसर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश बिड़ियासर, घनश्याम सदावत, जोगेंद्र खिलेरी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>