Published On: Mon, Dec 16th, 2024

Dowry Murder: मकान भी बनवाया पर अत्याचार बंद नहीं हुआ, अब मेरी बेटी को मार डाला- मां का आरोप; ससुराल वाले फरार


Kaimur News: Married woman murdered for dowry, in-laws absconding, family adamant on pleading for justice

मृतका के परिजनों में पसरा मातम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के डेढ़ साल बाद भी दहेज के लोभियों की मांगें खत्म नहीं हुईं और अंततः विवाहिता ज्योति कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं। वहीं, मृतका की मां हीरावती देवी अब न्याय की गुहार लगा रही हैं।

Trending Videos

 

शादी के बाद शुरू हुई दहेज की मांग

मृतका ज्योति कुमारी की शादी डेढ़ साल पहले चांद थाना के किशनपुरा निवासी सूरज कुमार से हुई थी। शादी में लड़की के परिवार ने तीन लाख रुपये नकदी और एक बाइक दहेज में दी थी। इसके बावजूद, ससुराल वालों की मांगें खत्म नहीं हुईं। शादी के कुछ ही महीनों बाद ज्योति पर पैसे और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर अत्याचार शुरू हो गया।

 

कोर्ट में किया केस, लेकिन नहीं रुका उत्पीड़न

ज्योति और उसके परिवार ने ससुराल वालों के अत्याचार से तंग आकर कोर्ट में मामला दर्ज किया था। अदालत के हस्तक्षेप के बाद पति सूरज कुमार अपनी पत्नी ज्योति को वापस ससुराल लाया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। दहेज के लिए ज्योति को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।

 

गला दबाकर हत्या, ससुराल वाले फरार

जानकारी के मुताबिक, रविवार को ज्योति की हत्या कर दी गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलने पर ज्योति के परिजन जब ससुराल पहुंचे तो घर खाली था। सभी आरोपी फरार हो चुके थे।

 

‘दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो’

ज्योति की मां हीरावती देवी ने कहा कि मेरी बेटी को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा था। हमने दहेज में तीन लाख रुपये और बाइक दी थी। इसके बाद भी उसे पैसे और संपत्ति के लिए मारा-पीटा गया। मकान भी बनवाया, लेकिन अत्याचार बंद नहीं हुआ। अब मेरी बेटी को मार डाला गया। मैं पुलिस से मांग करती हूं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

 

पुलिस की प्रतिक्रिया

चांद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि किशनपुरा गांव में महिला की मौत की सूचना मिली है। परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गए हैं। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। मृतका के परिजन और ग्रामीण दहेज प्रथा और इस हत्या के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दहेज हत्या का यह मामला समाज के लिए एक बार फिर चेतावनी है कि दहेज प्रथा की कुप्रथा को खत्म करना आज भी कितना आवश्यक है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>