Published On: Tue, Aug 13th, 2024

Dowry Murder: नवादा में दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप


Dowry Murder: Pregnant woman killed for dowry in Nawada, in-laws accused of murder

पति मोहित कुमार के साथ मृतका कृति कुमारी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


नवादा में एक बेटी दहेजलोभियों की भेंट चढ़ गई है। वह चार महीने की गर्भवती थी। विवाहिता के मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज में लग्जरी कार न मिलने के बाद ससुराल के लोगों ने गर्भवती बहू की गला घोंटकर हत्या कर फांसी पर लटका दिया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

Trending Videos

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में पंखे से दुपट्टा से लटका विवाहिता का शव बरामद किया। यह घटना गया जिले के डेल्हा थानाक्षेत्र के खरखुरा रोड मोहल्ले की है। मृतका की मां नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के डीह मोहल्ला निवासी प्रियंका वर्मा और पिता प्रभुचरण कुमार ने बेटी के पति, ससुर और सास समेत चार आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मृतक की मां ने बेटी के पति मोहित कुमार, ससुर मनोज कुमार और सास सुनीता देवी पर आरोप लगाया कि शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के बाद दहेज में लग्जरी कार की मांग करने लगे। उनकी बेटी गर्भवती थी और कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गई। मृतका के गले पर जख्म के निशान पाए गए हैं।

मृतका की मां ने बताया कि 18 फरवरी को मेरी बेटी कृति कुमारी की गया निवासी मोहित कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से शादी की थी। शादी में हमने 15 लाख रुपये नकदी और 100 ग्राम सोने के जेवरात समेत अन्य सामान दहेज में दिया था। लेकिन ससुराल वाले दहेज के लोभी हैं, जो शादी के एक महीने बाद ही कार की मांग करने लगे और बेटी को प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी चार महीने की गर्भवती बेटी को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं।

मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने पति और सास-ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल गया में कराया गया। पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं पर तहकीकात कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>