Dowry Murder: जहानाबाद में महिला की संदिग्ध मौत; ससुराली घर छोड़कर फरार, गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप


मृतका का शव अस्पताल ले जाने की तैयारी करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जहानाबाद जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। मायके वाले पैसे की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका की पहचान राहुल बिंद की पत्नी रेणु देवी (25) के रूप में की गई है।
घटना को लेकर मृतका के पिता धिलेन्द्र कुमार ने बताया कि वह मसौढ़ी थानाक्षेत्र के ढोरही गांव का रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बेटी रेणु कुमारी की शादी वर्ष 2019 में नेहालपुर गांव निवासी राहुल बिंद के साथ की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन उसकी कोई संतान नहीं हुई थी। इधर, कुछ दिनों से ससुर द्वारा जमीन खरीदने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी। पैसा न मिलने पर वे लोग रेणु को प्रताड़ित करने लगे। रेणु फोन पर लगातार इस प्रताड़ना की सूचना दे रही थी।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मेरी बेटी और दामाद अलग रहने लगे थे। बावजूद पैसे के लिए बेटी के ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन पैसे के भूखे और लालची ससुर ने शुक्रवार की देर शाम मेरी बेटी रेणु कुमारी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद बेटी के मरने की सूचना मुझे दामाद राहुल बिन्द द्वारा फोन कर दी गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में नेहालपुर पहुंचे। जहां ससुराल वाले घर छोड़ फरार थे और रेणु का शव घर पर पड़ा हुआ था। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं, सूचना पाकर परस बिगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। इधर, मामले को लेकर पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की महिला की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।