Published On: Wed, Dec 4th, 2024

Donald Trump: ट्रंप ने जेरेड इसाकमैन को बनाया नासा का प्रमुख;  दिग्गज कारोबारी मस्क के हैं करीबी


America newly elected President Donald Trump chose Jared Isaacman as head of NASA know all updates in hindi

‘स्पेसवॉक’ करते टेक अरबपति इसाकमैन।
– फोटो : एक्स/स्पेसएक्स

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्पेसएक्स के मालिक व अरबपति कारोबारी एलन मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) प्रमुख चुना है। इसाकमैन पेमेंट कंपनी ‘शिफ्ट4 पेमेंट्स’ के सीईओ हैं। वह निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों का संचालन करने के लिए स्पेसएक्स वाहनों का उपयोग करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा भी हैं।

Trending Videos

ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में जेरेड के नासा प्रमुख की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। जेरेड के सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्टेमिस मिशन को अंजाम तक पहुंचाना होगा। इस मिशन के तहत मनुष्यों को चंद्रमा पर भेजने और वापस लाने का काम किया जा रहा है। नासा का बजट 25 अरब डॉलर का है। इसे दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अंतरिक्ष एजेंसी मानी जाती है।

अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले गैर वैज्ञानिक हैं जेरेड

नासा के प्रमुख नियुक्त किए गए जेरेड इसाकमैन अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले नागरिक हैं। इससे पहले वैज्ञानिक ही स्पेसवॉक करते आए थे। जेरेड ने सितंबर महीने में स्पेसएक्स के पोलारिस डॉन मिशन के दौरान अंतरिक्ष में चहलकदमी की थी। उन्होंने पृथ्वी से करीब 740 किलोमीटर ऊपर पहला प्राइवेट स्पेसवॉक किया था। इसाकमैन ने अंतरिक्ष में चहलकदमी के दौरान कहा था, घर पर हम सभी के पास करने के लिए बहुत सारा काम है, लेकिन यहां से पृथ्वी निश्चित रूप से एक आदर्श दुनिया की तरह दिखती है। इसाकमैन ने अंतरिक्ष यात्रा के दौरान लगभग 15 मिनट बिताए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>