Published On: Tue, Dec 10th, 2024

Domestic dispute of former royal family | पूर्व राजघराने का घरेलू विवाद: अदालत के आदेश पर लालगढ़ के शिव विलास में शुरू हुई सामान की गिनती, वीडियो रिकार्डिंग भी – Bikaner News



बीकानेर के पूर्व राजघराने के दो सदस्यों के आपसी विवाद के चलते अब राजमाता सुशीला कुमारी के निवास रहे शिव विलास के एक-एक सामान की गिनती की जा रही है। यहां तक कि हर सामान की वीडियो रिकार्डिंग भी हो रही है। दरअसल, पूर्व राजघराने की सदस्य राज्यश्री कुमारी

.

लालगढ़ पैलेस का ही एक हिस्सा शिव विलास है, जिसमें पूर्व राजपरिवार के सदस्य निवास करते हैं। यहां पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी भी रहती थी। उनके साथ उनकी पोती और बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी भी रहती थी। अब पूर्व राजमाता के निधन के बाद विधायक सिद्धि कुमारी अकेली इस महल में रहती है।

मौका कमिश्नर एडवोकेट त्रिलोचन शर्मा मंगलवार को अपनी पूरी टीम के साथ लालगढ़ पहुंचे। उन्हें पहले लालगढ़ के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया था। इसके बाद उन्हें अंदर तो प्रवेश दिया गया लेकिन शिव विलास की चाबियां नहीं होने की बात कहते हुए वापस भेज दिया गया। इस पर मौका कमिश्नर ने कोर्ट को लिखित में रिपोर्ट दी कि उन्हें सामान की गणना नहीं करने दी जा रही। इस पर कोर्ट ने इस बार मौके से रिपोर्ट में परेशानी होने पर पुलिस सहयोग लेने के आदेश दिए गए।

पहले दिन सेकंड फ्लोर का काम

मौका कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा और सीनियर एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित मंगलवार को पहुंचे तो उन्हें कमरों की चाबियां मिल गई। सबसे पहले सेकंड फ्लोर पर बने आवास व कमरों के सामान की गणना शुरू की गई। कमरों में रखे सभी बेशकीमती सामान की रिकार्डिंग की गई। साथ ही हर सामान की लिस्ट तैयार की गई। अभी तक सेकंड प्लोर के सामान की भी गणना पूरी नहीं हुई है, जबकि अभी कई मंजिल बाकी पड़ी है।

12 को देंगे कोर्ट में रिपोर्ट

अब मौका कमिश्नर बारह दिसम्बर को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि मौका कमिश्नर कोर्ट से कुछ वक्त और मांग सकते हैं क्योंकि एक ही दिन में सारा काम नहीं हो पाया। ऐसे में बारह के बाद फिर से गणना का सिलसिला शुरू हो सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>