Domestic cylinders were being used in the hotel | होटल में चल रहे थे घरेलू सिलेंडर: रसद विभाग ने की कार्रवाई, उचित दस्तावेज नहीं मिलने पर 8 सिलेंडर जब्त – Nagaur News

होटल पर कार्रवाई करती रसद विभाग की टीम।
नागौर में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग करने की लगातार शिकायतों के बाद रसद विभाग की टीम ने कई जगह निरीक्षण किया। रसद विभाग ने टीम ने जोधपुर रोड पर एक होटल में घरेलू सिलेंडर काम में लेने को लेकर कार्रवाई करते हुए 8 सिलेंडर जब्त कि
.
जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ ने बताया- घरेलू रसोई गैस के व्यवसायिक दुरूपयोग की रोकथाम को लेकर आज जोधपुर रोड स्थित बाबा रामदेव होटल और गणेश होटल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों जगह 5 घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग व अवैध भंडारण पाया गया। इन होटलों के मालिकों से घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के भंडारण व दुरूपयोग के संबंध में दस्तावेज मांगे। लेकिन दोनों ने किसी प्रकार के उचित दस्तावेज पेश नहीं किए।
इसके बाद रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और संबंधित सामग्री जब्त कर ली। रसद विभाग की टीम में निरीक्षक बजरंग, निरीक्षक जितेंद्र बंशीवाल, निरीक्षक डॉ. रामनिवास बेरवाल शामिल थे।