Doctors Web Series Review: ‘महाराज’ के बाद सिद्धार्थ की एक और जज्बाती कहानी, डॉक्टरों के दिलों से गुजरती सीरीज


‘डॉक्टर्स’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
डॉक्टर्स
कलाकार
शरद केलकर
,
हरलीन सेठी
,
विराफ पटेल
,
टीना सिंह
,
विवान शाहर
,
आमिर अली
,
सारा हाशमी
,
निहारिका दत्त
,
अभिशेख खान
और
वंश सेठी
लेखक
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा
,
शिबानी केशकामत
,
राधिका आनंद
,
साहिर रजा
और
भरत मिश्रा
निर्देशक
शाहिर रजा
निर्माता
ज्योति देशपांडे
,
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा
और
सपना मल्होत्रा
रिलीज:
27 दिसंबर 2025
अगर आपको टेलीविजन पर आया सीरियल ‘संजीवनी’ याद है तो आपको ये भी याद होगा कि भारत में चिकित्सा सेवा पद्धति और चिकित्सकों की रोजमर्रा की कामकाजी जिंदगी के बीच रास्ता तलाशती उनकी निजी जिंदगी की कहानियों पर फिल्में या सीरीज बहुत कम बनी हैं। ‘संजीवनी’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे चिकित्सकीय धारावाहिक बनाने वाली कंपनी एलकेमी फिल्म्स अब लेकर आई है देश की पहली चिकित्सकीय वेब सीरीज ‘डॉक्टर्स’, जिसके बारे में न तो जियो सिनेमा ने ज्यादा प्रचार किया है और न ही इसके सितारों ने। बड़े ही गुपचुप तरीके से रिलीज हो रही वेब सीरीज‘डॉक्टर्स’ एक संवेदनशील कहानी है। इसमें रिश्तों की चीरफाड़ है, तानों के नश्तर हैं, दोस्ती का मरहम है और है प्रेम कहानी का छूने में अच्छा लगता फाहा भी।