Published On: Tue, Aug 13th, 2024

Doctors Strike : बिहार में भी डॉक्टर हड़ताल, पीएमसीएच से डीएमसीएच तक मरीजों को ओपीडी में नहीं मिले चिकित्सक


Bihar : पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में बिहार  के डॉक्टरों ने भी इस घटना का विरोध करना शुरू कर दिया है। पटना सहित कई जिलों के ओपीडी बंद कर हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।


Bihar News : IMA doctors strike opd closed on strike call in protest of kolkata doctor case pmch, nmch, dmch

हड़ताल पर डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos



विस्तार


कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गुंज अब बिहार में भी भी गूंजने लगी है। मंगलवार को पटना एम्स के मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कोलकाता में हुई घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मेडिकल के छात्र और छात्राएं सरकार से डॉक्टरो के सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। मेडिकल के छात्र-छात्राओं का कहना है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ वह देश को शर्मसार कर देने वाली घटना है। अगर मेडिकल छात्राओं के साथ इस तरह का व्यवहार होता है तो यह सरकार  और प्रशासन के लिए काफी शर्म की बात है। उन्होंने केंद्र सरकार से इसके लिए सीबीआई से जांच करने की मांग के साथ-साथ सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी विभाग को फिलहाल बंद कर दिया गया है। उनका कहना है कि उन्हें  जबतक न्याय नहीं मिलता है, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सभी विभागों को बंद कर दिया। विभाग के बंद होने से इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>