DM ने की सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक: गोपालगंज का नलजल योजना में 21वां स्थान, स्वयं सहायता भत्ता में सातवां – Gopalganj News

गोपालगंज के जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक की। हर घर नल का जल योजना में जिले को 21वां स्थान मिला। इस योजना के तहत 2,933 के लक्ष्य में से 1,753 कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष 1,180 कार्यों के ल
.
इनमें से 19 स्थानों पर काम लगभग पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने 30 मई तक सभी कार्य पूरे करने का निर्देश दिया है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में वर्ष 2025-26 के लिए जिले का लक्ष्य 2,240 है। अप्रैल माह में अब तक 87 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिले को प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान मिला है। कुशल युवा कार्यक्रम में जिले का छठा स्थान है।
जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने तीनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है।