DM ने की बिजली का खंभा लगाने की घोषणा: बेतिया में ग्रामीणों से किया संवाद, SP बोले-पुलिस से डरने की नहीं, संपर्क करने की जरूरत – Bettiah (West Champaran) News

बेतिया के श्रीनगर पंचायत के दियारा क्षेत्र में शनिवार को ऐतिहासिक पल आया। “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि दियारा को भी अन्य गांवो
.
शिविर में बिजली के खंभे लगाने की घोषणा की गई। साथ ही राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड और लेबर कार्ड समेत 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर दिया गया।

जिलाधिकारी का स्वागत करते लोग।
पुलिस से संपर्क करने की जरूरत
बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन और बगहा के पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अब पुलिस से डरने की नहीं, संपर्क करने की जरूरत है। ईमेल, वॉट्सऐप और कॉल के माध्यम से सीधे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। हर शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
शिविर में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, विभागीय जांच के अपर समाहर्ता कुमार रविन्द्र और अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह आयोजन दियारा के विकास की नई शुरुआत साबित हुआ।