Published On: Mon, Aug 5th, 2024

DJ वालों के कॉम्पिटिशन में गई 9 श्रद्धालुओं की जान: हाजीपुर में लोगों ने कहा- लाउडस्पीकर नीचे बांधो; वो बोला- आगे वाले से तेज बजना चाहिए – Hajipur (Vaishali) News


सावन की तीसरी सोमवारी पर हाजीपुर के हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे 9 श्रद्धालुओं की करंट लगने से मौत हो गई। डीजे ट्रॉली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ। ट्रॉली में लगा लाउडस्पीकर 11 हजार वोल्ट की तार से उलझा और चंद सेकेंड में

.

जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि हादसा ऐसा था कि तार के संपर्क में आते ही ट्रॉली में आग लग गई। तार में तेज स्पार्क होने लगा। 9 लोग मौत के बाद भी लगभग 15 सेकेंड तक ट्रॉली से चिपके रह गए। करंट से शव जलने लगे थे।

लोगों का कहना है कि डीजे संचालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ। लोगों ने पहले ही लाउडस्पीकर ऊपर लगाने से रोका था, लेकिन वो नहीं माना।

कॉम्पिटिशन के चक्कर में बड़ी लापरवाही

हादसे में मारे गए चंदन की मामी शैली देवी ने बताया कि लोगों ने कहा था कि ट्रॉली में बाजे को थोड़ा नीचे बांधे। लेकिन डीजे संचालक ने कहा कि नहीं ज्यादा ऊंचा लगाएंगे। इसी चक्कर में 11 हजार वोल्ट के तार से झटका लगा। इसमें ट्रॉली वाले की गलती है। लोग नीचे बांधने को बोल रहे थे, इसपर संचालक बोला कि दूसरे डीजे वाले को टक्कर देनी है, ऊंचा बांधेंगे।

ट्रॉली पर बंधा लाउडस्पीकर हाईटेंशन तार की चपेट में आया, जिससे हादसा हुआ।

ट्रॉली पर बंधा लाउडस्पीकर हाईटेंशन तार की चपेट में आया, जिससे हादसा हुआ।

डीजे संचालक के घर से 100 मीटर दूर हुआ हादसा

घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर पर ही डीजे संचालक मुन्ना कुमार का घर है। घटना के वक्त सभी पहलेजा घाट के लिए निकलने की तैयारी ही कर रहे थे। ट्रॉली पर डीजे बांधा जा रहा था। साथ जाने वाले श्रद्धालु जुट रहे थे।

फिलहाल घटना के बाद डीजे संचालक के घर पर भी सन्नाटा है। गलती से हुए हादसे के बाद उसके परिजन भी घर छोड़कर फरार हैं।

हादसे के बाद सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हादसे के बाद सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सब साथ चलते तो बड़ा हादसा हो सकता था

स्थानीय लोगों की माने तो ये हादसा काफी बड़ा हो सकता था, क्योंकि ट्रॉली के महज 30-35 मीटर पीछे करीब 150 लोगों का जत्था चल रहा था। हादसे के बाद तार से तेज चिंगारी निकलने लगी, जिससे बाकी लोग डर कर और पीछे हो गए।

मृतक आमोद कुमार के पिता देवी लाल ने बताया कि ट्रॉलीजा रही थी। उसमें तार सटने से करंट लगा। लाइट आधे घंटे के बाद कटी है। सभी बाबा हरिहरनाथ जा रहे थे। पीछे बहुत लोग थे। आगे कम ही लोग थे जो भी उसकी चपेट में आए उनकी मौत हो गई। ज्यादा लोग होते आगे तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

4-4 लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम के निर्देश पर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया गया है। वही लालू परिवार ने भी हादसे पर अपनी संवेदना जताई है।

इसे भी पढ़िए…

तीसरी सोमवारी पर हाजीपुर में 9 श्रद्धालुओं की मौत:हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे; 15 सेकेंड तक चिपके रहे, करंट से शव जलने लगे

हाजीपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं की DJ ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 12 बजे हुआ है। चंद सेकेंड में हादसा हो गया। 15 सेकेंड तक शव ट्रॉली से चिपके रहे। करंट लगने के बाद लोगों के शव जलते रहे। बताया जा रहा है कि डीजे ट्रॉली पर 12-15 लोग सवार थे। 9 की मौत हुई, 2 घायल हुए हैं, बाकी लोग बच गए। पूरी खबर यहां पढ़ें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>