Published On: Tue, Oct 29th, 2024

Diwali Crowd If There Are More Than 40 Passengers On One Route Then On-demand Bus Will Run – Amar Ujala Hindi News Live


शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अन्य बड़े बस अड्डों पर एक रूट पर 40 से अधिक यात्रियों की मांग पर एक स्पेशल बस चलाई जाएगी। बसों की मांग बढ़ने के चलते निगम प्रबंधन ने ये फैसला लिया है।

Diwali Crowd If there are more than 40 passengers on one route then on-demand bus will run

एचआरटीसी बस (फाइल फोटो)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क



विस्तार


दिवाली पर्व पर एचआरटीसी बसों की भारी डिमांड के मद्देनजर एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑन डिमांड अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। बुधवार को शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अन्य बड़े बस अड्डों पर एक रूट पर 40 से अधिक यात्रियों की मांग पर एक स्पेशल बस चलाई जाएगी। यह बसें पूर्व निर्धारित बसों से अतिरिक्त होंगी।

‘यात्रियों को बसों की किल्लत पेश नहीं आने दी जाएगी’

दिवाली पर्व के चलते मंगलवार को भी निगम की बसों में भारी भीड़ रही। एचआरटीसी ने विभिन्न रूटों पर करीब 115 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक यातायात देवासेन नेगी ने बताया कि मंगलवार को करीब 115 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं, बुधवार को 40 से अधिक सवारियों के होने पर ऑन डिमांड स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। किसी भी सूरत में दिवाली पर यात्रियों को बसों की किल्लत पेश नहीं आने दी जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>