District vice president of Baap party assaulted | बाप पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के साथ मारपीट: किडनैप कर अपने साथ ले गए बाइक सवार बदमाश, सुहागपुरा थाने के सामने पटक गए – pratapgarh (Rajasthan) News

प्रतापगढ़ में आज भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथियों पर 6 बाइक पर सवार होकर आए करीब 15 लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट के बाद उपाध्यक्ष धूलेश्वर मीणा का अपहरण कर हमलावर अपने साथ ले गए। बदमाश धूलेश्वर को सुहागपुरा थाने के सामने मारपीट
.
सौबनिया निवासी राजेश्वर निनामा ने बताया कि धूलेश्वर अपने साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर प्रतापगढ़ आ रहे था। बोलेरो में हम पांच लोग थे। शाम को अशोकनगर से पहले करीब 6 बाइक पर सवार होकर आए 14 से 15 अज्ञात लोगों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद बाइक सवार व्यक्ति धूलेश्वर का अपहरण कर अपने साथ ले गए। धूलेश्वर को सुहागपुरा पुलिस थाने के सामने यह बदमाश मारपीट करने के बाद छोड़ गए। धूलेश्वर ने अपने साथियों को मोबाइल से अपने बारे में जानकारी दी। जिसके बाद वे सभी वहां पहुंचे। धूलेश्वर की हालत काफी खराब थी, बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है।