District Legal Services Authority Secretary inspected the old age home | मोही वद्धाश्रम का निरीक्षण: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण – rajsamand (kankroli) News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष अग्रवाल मोही स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण करते हुए।
राजसमंद में मोही स्थित वृद्धाश्रम का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संतोष अग्रवाल ने निरीक्षण किया।
.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवल के निर्देशानुसार अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन के तहत मासिक निरीक्षण किया गया।
अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन के तहत नालसा योजना 2016 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) के तहत आने वाले संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में 8 वृद्धजन उपस्थित मिले, वृद्धाश्रम में भोजन व अन्य व्यवस्थाएं संतोष प्रद पाई गई। वही बिछोने के चद्दर व तकिये नियमित अंतराल में धुलवाने तथा बिस्तरों को धूप में रखने के निर्देश दिए।
वृद्धाश्रम में एएनएम कुसुम रेगर द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना बताया गया । सभी वृद्धजन वृद्धावस्था जनित बीमारी के अलावा स्वस्थ हैं।