Digital Abha ID card will be made for every person, there will be no need for slip, Abha card will tell the complete information of the patient.
रविन्द्र कुमार, झुंझुनूं:- उपचार के दौरान मरीजों को बार-बार परामर्श पर्ची साथ में ले जाने की जरूरत अब नहीं रहेगी. प्रत्येक व्यक्ति का डिजिटल आभा आईडी कार्ड बनेगा, जिसमें संबंधित की पूरी मेडिकल हिस्ट्री होगी. इससे अस्पताल में उपचार के दौरान आसानी होगी. केंद्र सरकार की योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर व्यक्ति का नि:शुल्क डिजिटल आभा आईडी कार्ड (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) बनवाया जा रहा है. मोबाइल से लिंक आधार कार्ड के जरिए आभा कार्ड बनेंगे, जो कार्ड 14 अंक का होगा. इसमें प्रत्येक व्यक्ति की बीमारी और पिछले इलाज का डेटा फीड होगा. अस्पताल में इलाज के लिए जाने पर आभा कार्ड या इसके नबरों के जरिए डेटा डॉक्टर देख सकेंगे. डिजिटल एप के माध्यम से डिजिटल आभा कार्ड बनाने का कार्य कर रही है. आशाओं और एएनएम को राज्य स्तर से प्रशिक्षण दिया गया.
कार्ड के डेटा से चिकित्सक को यह जानकारी मिल जाएगी कि मरीज को पहले कौनसी दवा दी जा रही थी, उसे आगे क्या उपचार देना है आदि के बारे में जानकारी मिलने से आसानी होगी. मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री भी कार्ड में मिलेगी, जिससे उपचार आसान और शीघ्र होगा. यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप है, तो आप घर बैठे ही अपना आभा कार्ड बना सकते हैं. आपको गूगल में https.// abha.abdm.gov.in लिखना होगा. होम पेज पर क्रिएट आभा नंबर पर क्लिक करना होगा. इसमें दो आप्शन (आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) मिलेंगे.
आधार कार्ड से करना होगा वैरिफाई
आधार वाले पर क्लिक करने पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा. इसके बाद आई एग्री पर क्लिक करना होगा, फिर कैप्चा भरना होगा. इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा. आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा और फिर वेरीफाई करना होगा. आपका आभा कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा, जिसकी आप पीडीएफ और प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
घर-घर जाकर आशा सहयोगिनी बनाएंगी आभा कार्ड
CMHO डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने लोकल18 को बताया कि एएनएम और आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर आशा डिजिटल एप और एएनएम डिजिटल एप के माध्यम से डिजिटल आभा कार्ड बनाने का कार्य कर रही हैं. आशाओं और एएनएम को राज्य स्तर से प्रशिक्षण दिया गया. इसके लिए आशा प्रत्येक का डेटा रजिस्टर में अंकित कर रही है. इसमें व्यक्ति का नाम, उम्र, आधार संख्या, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और लाभार्थी को प्राप्त सरकारी योजनाओं की जानकारी भी होगी. लाभार्थी के घरों पर नंबर भी अंकित किए जाएंगे.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 12:02 IST