Didwana News: Life Scattered On The Road, Painful Death Of A Laborer After Being Hit By A Crane – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर में आज दोपहर सीकर रोड पर एसएस कॉम्प्लेक्स के पास क्रेन ने घर लौट रहे मजदूर को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि शव के टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने क्रेन का पीछा कर क्रेन को सब्जी मंडी के पास पकड़ लिया लेकिन क्रेन का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मृतक के बारे में जानकारी मिली है कि मृतक मंगलाराम निवासी बरवाला कुचामन की सब्जी मंडी में पल्लेदारी का काम करने जाता था। आज सुबह भी वह हर रोज की भांति कुचामन सब्जी मंडी से अपने काम निपटाकर वापस घर लौट रहा था। जैसे ही मंगलाराम कुचामन सिटी बस स्टैंड के पास सीकर रोड स्थित एसएस परिसर के पास पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रही क्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और इस दर्दनाक हादसे में मंगलाराम के शरीर के टुकड़े-टुकड़े होकर पूरी सड़क पर बिखर गए। इसी बीच क्रेन चालक क्रेन को लेकर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम ने क्रेन का पीछा कर क्रेन को सब्जी मंडी के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने कुचामन में राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में शव को रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन पहुंचने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।