Dholpur News: The Previous Congress Government Left The State In Debt – Cm Said In A Program In Dholpur – Amar Ujala Hindi News Live – Dholpur News:पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कर्ज में छोड़ा


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने उद्योग मंत्री होते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश शुरू से तुष्टिकरण के आधार पर चला है। आजादी के बाद जब धारा 370 लगाई गई थी, तब श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था, उनका सपना वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है।
उन्होंने सरकार की कार्यशैली का बखान करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा घोषणा पत्र के 45% काम पूरे किए जा चुके हैं, शेष बचे कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। सीएम ने मंच से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को सरकार को सुझाव देने चाहिए। सुझाव मिलने पर सरकार और अच्छा काम कर सकती है।
पिछली सरकार ने बढ़ाया भार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार प्रदेश में कर्ज का भार बढ़ाकर गई है। बिजली के क्षेत्र में भी पूर्व की कांग्रेस सरकार भारी-भरकम कर्ज छोड़कर गई है लेकिन भाजपा सरकार इस कर्ज की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा भाजपा द्वारा महिला, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग आदि से किए गए वादे सभी पूरे किए जाएंगे। सत्ता में आने के बाद भाजपा ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम किए हैं।
बरसात में भी चलता रहा भाषण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसे ही मंच पर पहुंचे, उसी वक्त तेज आंधी के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत छाते का प्रबंध किया। जब तक सीएम ने भाषण दिया तब तक बारिश का दौर भी लगातार जारी रहा।