Dholpur News: Dispute Over Giving Side On The Road Turns Into Bloody Conflict, 2 People Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सैंपऊ थाना इलाके के गांव नौरंगाबाद में सोमवार देर शाम को दो पक्षों के बीच सड़क पर साइड देने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों ओर से पथराव एवं फायरिंग होने की जानकारी सामने आ रही है। फायरिंग से एक पक्ष के दो लोगों के घायल होने की जानकारी है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है।
घटना फूलपुरा और नौरंगाबाद गांवों के बीच की बताई जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव सहित कोलारी एवं सैंपऊ थाने की पुलिस झगड़े को शांत करने में जुटी हुई है। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार युवक फूलपरा सड़क मार्ग से नौरंगाबाद जा रहे थे। इसी दौरान फूलपुरा गांव में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर खड़ा करके खाद भरने का काम कर रहे थे। सड़क पर बाइक निकालने के लिए जगह नहीं होने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद बाइक सवार युवकों ने नौरंगाबाद फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों की भीड़ के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-भाटा जंग के दौरान फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई।
फायरिंग में कालीचरन पुत्र लोहरे एवं मोहन सिंह पुत्र भादई घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की सूचना पाकर सीओ आनंद राव मौके पर पहुंच गए। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि हमलावर पक्ष के लोग फरार हो चुके हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना का वीडियो वायरल
दोनों पक्षों में हुई मारपीट एवं फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के में भीड़ के साथ ही गोली चलने की आवाज भी आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।