Published On: Sat, Jul 20th, 2024

Dharamshala: Dalai Lama Will Return From America In A Day Or Two, Will Give Sermon In September – Amar Ujala Hindi News Live


Dharamshala: Dalai Lama will return from America in a day or two, will give sermon in September

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
– फोटो : संवाद

विस्तार


तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा एक-दो दिन में अमेरिका से लौटेंगे। एक माह तक आराम करने के बाद वह मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में सितंबर में तीन टीचिंग और एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे। तिब्बती प्रशासन ने सितंबर का दलाई लामा का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 6 सितंबर को वह अरुणाचल प्रदेश के मोनपा समुदाय के अनुरोध पर अवलोकितेश्वर पर प्रवचन देंगे। 7 सितंबर को उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना होगी। 12 और 13 सितंबर को दक्षिण पूर्व एशियाई के लोगों के एक समूह के अनुरोध पर दलाई लामा दो दिवसीय टीचिंग के दौरान अनुयायियों को प्रवचन देंगे।

फिलहाल इसके लिए कोई विषय तय नहीं किया गया है। वहीं, मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में तिब्बती महिला संघ, सीएसटी डलहौजी और ल्हासा जिलों के पूर्व छात्रों की ओर से दलाई लामा की लंबी आयु के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। 30 सितंबर और पहली अक्तूबर को दलाई लामा ताइवानी अनुयाययों को शांतिदेव के बोधिसत्व के जीवन के मार्ग (चोडजुग) के अध्याय 8 (ध्यान) पर दो दिनों की शिक्षा देंगे। 2 अक्तूबर को उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की जाएगी। गौरतलब है कि फिलहाल दलाई लामा अमेरिका में घुटने के ऑपरेशन के लिए गए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>