{“_id”:”670defb714e00610c106edd9″,”slug”:”dharamshala-800-meter-long-bridge-will-be-built-near-pong-dam-public-works-department-has-issued-tender-2024-10-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”धर्मशाला: पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रवीण प्रकाश कुमार, धर्मशाला
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 15 Oct 2024 10:01 AM IST
केंद्र सरकार की केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत सेतु बंधन योजना के अंतर्गत पौंग बांध के अनुप्रभाह (डाउनस्ट्रीम) पर 105 करोड़ रुपये से 800 मीटर लंबा पुल बनेगा।
पुल(सांकेतिक) – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में पौंग बांध के पास प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनेगा। केंद्र सरकार की केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत सेतु बंधन योजना के अंतर्गत पौंग बांध के अनुप्रभाह (डाउनस्ट्रीम) पर 105 करोड़ रुपये से 800 मीटर लंबा पुल बनेगा। पीडब्ल्यूडी ने डीपीआर और बजट को मंजूरी मिलने के बाद अब पुल के निर्माण के लिए टेंडर कर दिया है।
Trending Videos
इस प्रोजेक्ट की फाइल पीडब्ल्यूडी के सचिव के कार्यालय में है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के सथाना गांव में पुल बनेगा। इस पुल के बनने से हिमाचल और पंजाब के बीच वाहनों की आवाजाही आसानी से होगी। इस मार्ग से फतेहपुर, जवाली, इंदौरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों की आवाजाही होती है। संसारपुर टैरेस से महज 100 मीटर की दूरी पर पंजाब का तलवाड़ा बाजार है। पौंग बांध की सुरक्षा की दृष्टि से लगी बंदिशों के से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आती हैं।