Deputy Cm Mukesh Agnihotri Said That Eligible Women Should Fill The Form For Rs 1500 – Amar Ujala Hindi News Live


उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाओं को भ्रमित करने का काम भाजपा के नेताओं ने किया है। भाजपा खलनायक रही है, जिससे कुछ क्षेत्रों में महिलाएं फॉर्म नहीं भर पाईं। भाजपा ने महिलाओं को फॉर्म नहीं भरने दिए। उन्होंने कहा कि योजना सबके लिए है। दलगत राजनीति से उठकर के पात्र महिलाएं फॉर्म भरें।
ऊना में जारी किए गए प्रेस बयान में अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के वह नेता जो आए दिन पूछ रहे थे कि 1500 रुपये कब मिलेंगे। जो चुनाव आयोग के पास पैसे रुकवाने के लिए गए, वह भाजपा के नेता आज पूरे हिमाचल प्रदेश में घूमें और पता करें कि प्रथम चरण में महिलाओं को 1500 रुपये मिलना शुरू हो गए हैं। तीन महीने के 4500 रुपये एक साथ महिलाओं के खाते में डाले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यह बताएं कि उनके 15 लाख रुपये का क्या हुआ, जिसका जनता इंतजार पिछले 10 वर्षों से कर रही हैं। काले धन का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने जो गारंटी दी थी, उस गारंटी को पूरा करने की और कदम बढ़ाया तथा 23 करोड़ रुपये प्रथम चरण में महिलाओं को 1500 रुपये देने के लिए स्वीकृत हुए। उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि चुनाव आचार संहिता हटते ही महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे। आज पूरे हिमाचल प्रदेश में 48000 महिलाओं के खाते में प्रथम चरण में पैसे डालने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।