Published On: Fri, Nov 15th, 2024

Deputy Cm Diya Kumari Participated In The Divine Mahaarati At Jaipur Ghat In Pushkar – Ajmer News


Deputy CM Diya Kumari participated in the divine Mahaarati at Jaipur Ghat in Pushkar

दिव्य महाआरती
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले का आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ समापन हो गया, पूर्णिमा के दिन अल सुबह से ही पुष्कर सरोवर के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, जिन्होंने पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डूबकी लगाई और जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन किए।

2 नवंबर से पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हुई थी जो आज शुक्रवार को पूर्णिमा पर समाप्त हो गया। पुष्कर के मेला मैदान में सुबह समापन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी शामिल हुई और उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और पर्यटन विभाग व पशुपालन विभाग के साथ जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया था।

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज देव दिवाली (कार्तिक पूर्णिमा) के मौके पर पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ महाआरती का आयोजन किया गया।

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सभी 52 घाटों पर दीपदान भी किया गया। पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर हुई दिव्य महाआरती में प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी शामिल हुई और उन्होंने घाट पर पूजा अर्चना की उसके बाद पुष्कर सरोवर की महाआरती की, देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दिव्य महाआरती के लिए जयपुर घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था, घाट पर स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दीपदान किया और महाआरती में भाग लिया। इसके पश्चात आसमान में जिला प्रशासन की ओर से भव्य आतिशबाजी भी की गई।

मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि उनको महाआरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला, उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में पुष्कर के विकास के लिए घोषणा की गई थी और पुष्कर में भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा, दिया कुमारी ने कहा कि पुष्कर मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा, एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>