Published On: Wed, Jun 5th, 2024

Deoria Chunav Result 2024 LIVE: देवरिया में तीसरी बार भी खिलेगा कमल या पंजा का बजेगा डंका?


Deoria Chunav Result 2024 LIVE: महान संत देवरहा बाबा की धरती देवरिया. देवरहा बाबा को चमत्‍कारी संत माना जाता है. देवरहा बाबा के व्‍यक्‍तित्‍व का आंकलन इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके दर्शन  डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बचपन में किए थे और राष्ट्रपति बनने के बाद भी किए. इसके अलावा इंदिरा गांधी से लेकर महामना मदन मोहन मालवीय, पुरुषोत्तमदास टंडन जैसी हस्‍तियां समय समय पर देवरहा बाबा के दर्शन करते रहे हैं. देवरिया जिला मुख्‍यालय के साथ-साथ लोकसभा सीट भी है.

कौन कौन है उम्‍मीदवार?

देवरिया लोकसभा क्षेत्र से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने आईआईटी से बीटेक और सामाजिक कार्यों में लंबा अनुभव रखने वाले शशांक मणि को उम्‍मीदवार बनाया है. शशांक मणि देवरिया से पूर्व सांसद ले. जनरल श्रीप्रकाश मणि के पुत्र  हैं. पिछले दो चुनावों से भाजपा यहां जीतती आई है. वर्ष 2014 में कलराज मिश्र यहां से सांसद बने, तो वर्ष 2019 में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को सांसद चुना गया. इस बार पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया. महागठबंधन की बात करें तो यह सीट कांग्रेस के खाते में है और कांग्रेस ने यहां से अपने राष्ट्रीय  प्रवक्‍ता अखिलेश प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बसपा ने संदेश यादव को अपना प्रत्‍याशी बनाया है.

देवरिया लोकसभा में कितनी विस सीटें?

देवरिया लोकसभा में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें देवरिया जिले की तीन विधानसभा सीटें और दो कुशीनगर जिले की हैं. देवरिया जिले की देवरिया विधानसभा सीट, पथरदेवा और रामपुर कारखाना विधानसभा सीट इस लोकसभा में आती है, वहीं कुशीनगर जिले की तमकुही राज, फाजिलनगर विधानसभा सीट भी इसी के अंतर्गत आती है.

पिछले दो चुनावों का क्‍या रहा हाल

देवरिया लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्‍या 1729583 है. वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने रमापति राम त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा था. उन्‍हें 5,80,644 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर यहां बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवार विनोद जायसवाल रहे. विनोद को कुल 3,30,713 वोट मिले थे. इसी तरह कांग्रेस के नियाज अहमद खान को 51,056 वोट मिले थे. वर्ष 2014 के चुनाव की बात करें, तो यहां भारतीय जनता पार्टी के कलराज मिश्रा को 496,500 वोट मिले थे. इस चुनाव में भी दूसरे नंबर पर बसपा ही रही. बसपा प्रत्‍याशी नियाज अहमद को 265,386 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर यहां समाजवादी पार्टी के बलेश्वर यादव रहे. उन्‍हें कुल 150,852 वोट मिले.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Deoria lok sabha election, Deoria news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>