Published On: Sun, Sep 22nd, 2024

Deod Hutton Road Hole In Pandoh On Kiratpur Manali Fourlane Tunnel In Mandi Himachal – Himachal Pradesh News


संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी

Updated Sun, 22 Sep 2024 12:57 PM IST

मंडी जिले के पंडोह के पास डयोड क्षेत्र में निर्माणाधीन टनल के ऊपर सड़क धंसने से बने विशाल गड्ढे को भरने का कार्य जारी है।


Deod Hutton Road Hole In Pandoh On Kiratpur Manali Fourlane Tunnel In Mandi Himachal

डयोड में निर्माणाधीन टनल के ऊपर सड़क पर बना गड्ढा जिसे भरने का प्रयास किया जा रहा है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


मंडी जिले के पंडोह के पास डयोड क्षेत्र में निर्माणाधीन टनल के ऊपर सड़क धंसने से बने विशाल गड्ढे को भरने का कार्य जारी है। अब तक 60 टिपर पत्थर और 15 ट्रांजिट मिक्सचर (टीएम) कंक्रीट इस गड्ढे में डाले जा चुके हैं, लेकिन यह अभी तक पूरी तरह नहीं भर पाया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Trending Videos

शाहपुरजी-पलौनजी कंपनी ने 19 सितंबर की शाम से इस गड्ढे को भरने का काम शुरू किया था। हालांकि रात में संकरी सड़क और अन्य चुनौतियों के कारण काम केवल दिन में ही किया जा रहा है। संकरी सड़क होने के कारण बड़े टिपरों के स्थान पर छोटे टिपरों का उपयोग किया जा रहा है। गड्ढे का आकार लगातार बढ़ रहा है, जिससे खतरा और भी गंभीर होता जा रहा है। सड़क धंसने के कारण पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इलाके में स्थित सरकारी स्कूल और आठ परिवारों को अपने घर खाली कर किराये के मकानों में शरण लेनी पड़ी है। स्कूल और घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जो क्षेत्र को बेहद संवेदनशील बना रही हैं। ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन से स्थायी समाधान करने की मांग की है। शाहपुरजी-पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने कहा कि गड्ढे को पूरी तरह भरने में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>