Dengue Disease Wreaks Havoc In Bikaner Woman Constable Dies More Than A Thousand Patients Admitted In Pbm – Amar Ujala Hindi News Live


महिला कांस्टेबल की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीकानेर जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने एक और जान ले ली। 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल सीता सिद्ध, जो पुलिस लाइन में रिजर्व फोर्स में तैनात थीं। 20 दिनों तक डेंगू से संघर्ष करने के बाद रविवार को दम तोड़ दिया।
बता दें कि महिला कांस्टेबल सीता सिद्ध बीकानेर के बम्बलू गांव की निवासी थीं। उन्हें 20 दिन पहले बुखार आया, जिसके बाद इलाज जारी था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक हफ्ते तक इलाज के बावजूद उनकी तबीयत बिगड़ती रही। अंततः रविवार को उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बताते चलें, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इस साल अब तक डेंगू के एक हजार से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें बीकानेर के अलावा चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ से आने वाले मरीज भी शामिल हैं। डेंगू के इस प्रकोप ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों और लगातार हो रही मौतों ने इस महामारी को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है। बीकानेर के नागरिकों से साफ-सफाई रखने और डेंगू से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की गई है।