Published On: Tue, Nov 26th, 2024

Demand to start new tourism zone in Ranthambore | होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने रणथम्भौर CCF को दिया ज्ञापन: कहा- पर्यटकों की संख्या बढ़ी, शुरू किए जाएं नए पर्यटन जोन – Sawai Madhopur News



रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के CCF को ज्ञापन देते जिलाध्यक्ष।

सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में पर्यटन जोन चालू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है‌। इसी कड़ी में मंगलवार को होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की सवाई माधोपुर ईकाई की ओर से रणथम्भौर में नए पर्यटन जोन शुरू की मांग को लेकर वनाधिकारियों को ज्ञापन दि

.

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से जिला अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन ने CCF (मुख्य वन सरंक्षक) रणथम्भौर नेशनल पार्क अनूप केआर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने बताया कि रणथम्भौर नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जबकि NTCA (National Tiger Conservation Authority) की ओर से प्रत्येक जोन में पर्यटन वाहन भेजने की सीमा निर्धारित कर रखी है। ऐसे में रणथम्भौर आने वाले कई पर्यटकों को सफारी नहीं मिल पाती है और उन्हें निराश होकर रणथम्भौर से वापस लौटना पड़ता है‌।

फेडरेशन ने कहा – फिलहाल रणथम्भौर में कुल दस जोन में पर्यटन किया जा रहा है। ऐसे में रणथम्भौर में जल्द से जल्द जोन नम्बर ग्यारह और जोन नम्बर बारह विकसित किए जाने चाहिए। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास ही स्थित आमली सफारी पार्क विकसित किए जाने की पूर्व योजना को भी गति प्रदान की जाए जिससे यहां के पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी हो और पर्यटन से जुड़े लोगों को और रोजगार के अवसर मिल सकें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>