Demand to release water from dam, anicut and pond in river-basin | नदी-खाल पेटे में बांध,एनिकट, तालाब का पानी छोड़ने की मांग: प्रतापगढ़ में मिनी सचिवालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा – pratapgarh (Rajasthan) News

नदी पेटे और खाल पेटे में बांध, एनिकट और तालाब का पानी छोड़ने की मांग को लेकर आज प्रतापगढ़ में मिनी सचिवालय पर किसानों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
.
घंटाली सरपंच कचरूलाल निनामा ने बताया-नदी पेटे और खाल पेटे में जो पानी प्रवाहित होता है, उसका किसानों द्वारा सिंचाई में उपयोग करने से फिलहाल यह सूख गए हैं। जिससे पशुओं के पीने के पानी और मानवीय दैनिक उपयोग में आने वाले पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। किसानों को सिंचाई करने में भी परेशानी आ रही है। ऐसे में इलाके के भंवर सेमला बांध, बोरीखेड़ा,आमलीखेड़ा,डूंगला वाणी, और बक्तोड तालाब से पानी छोड़ा जाता है तो नदी पेटे और खाल पेटे में पानी प्रवाहित होने लगेगा। जिससे किसानों और ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सकता है। इसको लेकर आज पीपलखूंट क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मिनी सचिवालय पहुंचे और यहां पर अपनी मांग को लेकर एसडीएम मणिलाल तीरगर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।