Delhi Prashant Vihar Blast: एक और धमाके से दिल्ली पुलिस को खुली चुनौती, विस्फोट के लिए इस जगह को क्यों चुना?
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Delhi Prashant Vihar Blast: एक और धमाके से दिल्ली पुलिस को खुली चुनौती, विस्फोट के लिए इस जगह को क्यों चुना? Another blast in Prashant Vihar is an open challenge to Delhi Police](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/Delhi-Prashant-Vihar-Blast-एक-और-धमाके-से-दिल्ली-पुलिस.0&q=50.jpeg)
Delhi Prashant Vihar Blast
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रशांत विहार इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक पार्क के पास मिठाई की दुकान के सामने जोरदार धमाका हुआ। धमाके में घटनास्थल पर मौजूद एक टेंपो चालक घायल हो गया। एक माह पहले इसी इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ था। इस मामले में अभी तक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11.47 बजे प्रशांत विहार में बंसी वाला मिठाई की दुकान के सामने विस्फोट होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विस्फोट स्थल के आस पास सफेद पाउडर बिखरा हुआ देखा। वहां पुलिस को एक मालवाहक टेंपो चालक चेतन कुशवाह (28) घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे तुरंत अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी बम निरोधक शाखा, फोरेंसिक टीम, श्वान दस्ता, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, सुरक्षा एजेंसियों और दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही सभी एजेंसियां मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके से सफेद पाउडर मिला। अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके से मिले साक्ष्य को इकट्ठा करने के बाद इसकी जांच में जुट गई है। मौके पर एसपीजी के कमांडो और एनआईए की टीम पहुंचकर मौके से मिले साक्ष्य की जांच कर रही है। पुलिस ने घायल चालक से पूछताछ कर विस्फोट के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। दिल्ली पुलिस ने प्रशांत विहार विस्फोट मामले में प्रशांत विहार थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रशांत विहार में जिस जगह पर धमाका हुआ, उससे महज तीन सौ मीटर दूर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का कार्यालय है, जबकि सौ मीटर दूर पुलिस पोस्ट है। ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट करने वाले ने फिर ऐसी जगह को निशाना बनाया, जहां पर हमेशा पुलिस की चहलकदमी होती है।