Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Delhi Murder: दिल्ली के नंदनगरी में युवक की हत्या, लड़की से छेड़छाड़ का किया था विरोध


young man was murdered in Nand Nagri

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : istock

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



राजधानी दिल्ली के नंदनगरी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या की गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नंदनगरी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सुंदर नगरी के पास एक व्यक्ति की गर्दन पर चाकू से वार किया गया है। कॉल पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। 

कॉल करने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि सलमान पुत्र सलीम और उसका भाई अरबाज नामक दो शख्स एक लड़की से मारपीट कर रहे थे। तभी कॉल करने वाले ने बीच-बचाव किया और दोनों भाइयों को डांटा और उन्हें वहां से चले जाने को कहा।

इसके करीब आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि सलमान और अरबाज नामक दो भाई उनके भतीजे मनीष उर्फ राहुल से झगड़ रहे हैं। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि अरबाज ने मनीष को पकड़ लिया और सलमान ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया। 

आगे जानकारी दी कि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। घायल मनीष की मौत हो चुकी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>