Published On: Sat, Aug 10th, 2024

Delhi : अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 की घोषणा जल्द, ऑनलाइन ही भरे जाएंगे फॉर्म


Atul Maheshwari Scholarship Exam-2024 will be announced soon, forms will be filled online only.

अतुल माहेश्वरी छात्रवृति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 की घोषणा जल्द होने वाली है। इस परीक्षा के तहत 9वीं और 10वीं कक्षा के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 75-75 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

Trending Videos

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 में सफल होने वाले 46 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 28.8 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस वर्ष की छात्रवृत्ति की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले केवल वही विद्यार्थी पात्र माने जाएंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम होगी (बीपीएल कार्ड धारक परिवारों एवं बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी)। 

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा सकेंगे। पात्र विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। 2023 में करीब एक लाख प्रतिभाशाली विद्यार्थी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से सफल हुए 44 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 27.5 लाख रुपये दिए गए थे। 

दृष्टिहीनों के लिए दो विशेष छात्रवृत्तियां

पिछली बार की तरह ही इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में उन्हें सहायक लाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसमें यह ध्यान रखना होगा कि अपने से एक कक्षा नीचे का छात्र ही उनका सहायक हो सकता है। सहायक को अपने स्कूल का आई कार्ड साथ लाना होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>