Deadpool And Wolverine: एक्स मेन के और कौन-कौन से किरदारों को एमसीयू में देखना चाहते हैं दर्शक? जानें
Deadpool and Wolverine
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ रिलीज से सिर्फ एक कदम दूर है। कल शुक्रवार 26 जुलाई को यह सिनेमाघरों में लग जाएगी। भारतीय दर्शकों को भी इस फिल्म का इंतजार है। फिल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन फिल्म के मुख्य पात्र हैं। एम्मा कोरिन की भी खूब चर्चा है, जो विलेन की भूमिका में दिखेंगी। डेडपूल और वूल्वरिन दोनों ही एक्स मेन सीरीज के किरदार हैं, जो एमसीयू की ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ में एक साथ आए हैं। इन दोनों के अलावा दर्शक एक्स मेन सीरीज के और कौन से किरदारों को एमसीयू कुनबे में देखना चाहते हैं, चलिए जानते हैं…
Trending Videos