Published On: Sat, Nov 23rd, 2024

Dausa (Rajasthan) Election Results 2024 LIVE Update; Jagmohan Meena Vs Deendayal Bairwa | दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आज: 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा; 17 टेबल पर 18 राउंड में होगी काउंटिंग – Dausa News


दौसा विधानसभा उपचुनाव कौन जीतेगा इसका फैसला आज हो जाएगा। वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज में शुरू होगी। काउंटिंग के लिए पीजी ब्लॉक में कमरा नम्बर 13 में 17 गणना टेबल लगाई हैं। ईवीएम मतगणना के 18 राउंड होंगे।

.

जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना कुल 17 गणना टेबलों पर की जाएगी, जिनमें ईवीएम के लिए 14 टेबल एवं पोस्टल बैलट के लिए 3 टेबल होंगी। इसके अलावा ईटीपीबीएस प्री काउन्टिंग कमरा नंबर 14 में निर्धारित 4 टेबल पर की जाएगी।

यहां उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में थे। जहां 2 लाख 46 हजार 20 मतदाताओं में से 1 लाख 53 हजार 278 मतदाताओं ने वोट डाले थे। वोटिंग प्रतिशत भी 62.30 रहा था। ऐसे में सुबह साढे 8 बजे तक प्रारम्भिक रूझान सामने आने शुरू हो जाएगा।

सुरक्षा के लिए 1000 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। वहीं मतगणना के दौरान आगरा रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके लिए सोमनाथ सर्किल व गांधी तिराहे समेत अन्य रास्तों से ट्रैफिक निकाला जाएगा।

वीडियोग्राफी के बीच होगी काउंटिंग

यहां मतगणना से पहले ईवीएम मशीनों के सीयू, वीवीपैट मशीनों और संबंधित दस्तावेजों को स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर काउंटिंग हॉल तक लाने और मतगणना के बाद वापस स्ट्रॉन्ग रूम तक ले जाने की कार्यवाही की सीसीटीवी के जरिए उम्मीदवार या उनके एजेंट मतगणना हॉल में टीवी पर देख सकेंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>