Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Dausa News: How Congress Is Asking For Votes From Women By Opposing Nari Shakti Vandan Bill – Diya Kumari – Dausa News – Dausa News:नारी शक्ति वंदन बिल का विरोध करके कांग्रेस किस मुंह से महिलाओं से वोट मांग रही है


राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के लोगों को शर्म आनी चाहिए। वे महिलाओं से किस अधिकार से वोट मांगते हैं, जबकि इन्होंने नारी शक्ति वंदन बिल का विरोध किया था।

उन्होंने कहा कि वो दिन मैं भूल नहीं सकती, जब संसद में नारी शक्ति वंदन बिल पास हुआ था, मैं उस समय सांसद थी। पूरे दिन बिल को लेकर बहस के बाद रात 12 बजे वो बटन हमें दबाया था और अब इस बटन से महिलाएं लोकसभा-विधानसभा में पहुंचेगी ।

प्रदेश की 7 विधानसभाओं में उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी कड़ी में प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी दौसा भाजपा महिला मोर्चा महिला सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह में शिरकत करने गुरुवार को यहां पहुंची थीं।

दीया कुमारी ने कहा कि मोदी का यह संकल्प था कि देश की हर एक महिला को उनका अधिकार मिलना चाहिए। नारी शक्ति वंदन बिल पास होने के समय कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया था। ऐसे में अब कांग्रेस का महिला से वोट मांगने का अधिकार खत्म हो गया है, फिर किस मुंह से कांग्रेस महिलाओं से वोट मांग रही है। कांग्रेस ने महिलाओं के अधिकार बिल पास होने का विरोध किया था और अब संसद, ,विधानसभा और पंचायत में महिलाओं के बैठने का हक छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह बिल बिना किसी बहस के पास होना चाहिए था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>