Dausa News Four Smugglers From Haryana Arrested For Smuggling Camels Vehicle Also Seized – Amar Ujala Hindi News Live


आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा की बांदीकुई पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए हुए ऊंटों से भरी पिकअप सहित हरियाणा के चार तस्करों को भी दबोचने का काम किया है। दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया, बांदीकुई थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक की अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर बांदीकुई थाना इलाके के कीरतपुरा-सावां नदी के नालों मे एक हरियाणा नंबर की पिकअप ऊंटों को भर रही है।
बता दें कि इस पर बांदीकुई पुलिस ने पिकअप नंबर HR-74 B-8032 को राज्य पशु उंटों की तस्करी करते हुए पिकअप सहित मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, पुलिस ने बताया राजस्थान ऊंट (वध का प्रतिशेध और अस्थाई प्रवजन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 2015 में दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इधर, कार्रवाई के बाद पुलिस ने पशुपालक सुरेश चंद रैबारी को चारा पानी की व्यवस्था सुपुर्द किया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने तस्करी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को एक दिन की पीसी रिमांड पर भेजा है। बहरहाल, पुलिस मामले में गहनता से जांच में जुटी है। तस्कर मोहम्मद शफीक, मुवीन खां मेव मुसलमान, राजू दीन, मोहम्मद ईकलास मुसलमान को गिरफ्तार किया है। ये तमाम आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।