Dausa News: Criminal Arrested With Illegal Weapons, 4 Pistols Along With 6 Magazines And Live Cartridge Caught – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Dausa News: अवैध हथियारों के साथ पंजाब की गैंग का बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल समेत 6 मैग्जीन और जिंदा कारतूस पकड़े Dausa News: Criminal arrested with illegal weapons, 4 pistols along with 6 magazines and live cartridge caught](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/02/rajasathana_caa0097f08327e731784abf69b15dfb4.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पंजाब से आए जशनप्रीत सिंह को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश पंजाब की जग्गू मगवानपुरिया गैंग का सदस्य बताया जा रहा है और किसी वारदात की फिराक में यहां आया था।
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि 30 जून को जरिये मुखबिर से सूचना मिली थी कि जग्गू मगवानपुरिया गैंग का एक आदमी हथियारों के साथ किसी वारदात की फिराक में मेहन्दीपुर बालाजी आया हुआ है। इस पर थानाधिकारी गौरव प्रधान की अगुवाई में विशेष टीम में एएसआई शीशराम को एक व्यक्ति हैलीपैड वाले रास्ते में खड़ा दिखाई दिया, जिसके हाथ में एक कैरी बैग था। युवक पुलिस को देखकर भागने लग गया लेकिन पुलिस ने उस युवक को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जशनप्रीत सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी अमृतसर, पंजाब बताया।
युवक का सामान चेक करने के दौरान पुलिस को उसके पास से 4 अवैध पिस्टल, 6 मैग्जीन के साथ 18 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।