Dausa News: 8 Arrested For Theft In Broad Daylight At Dausa Railway Rest House – Amar Ujala Hindi News Live
केकड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केकड़ी क्षेत्र के खारी नदी में अवैध बजरी खनन के दौरान जेसीबी और ट्रैक्टर के बीच में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को घायल अवस्था में केकड़ी के जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक युवक जेसीबी चलाने का काम करता था।
केकड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन का नासूर फिर एक युवक की जिंदगी लील गया। केकड़ी सदर थाना इलाके के मीणों का नयागांव के पास खारी नदी में रविवार दोपहर को अवैध रूप से बजरी खनन का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान काशीपुरा जिला शाहपुरा निवासी सीताराम मीणा पुत्र रतन लाल मीणा जेसीबी के पीछे खड़ा था। इसी दौरान वहां बजरी परिवहन करने वाले एक ट्रैक्टर ने युवक के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से वह जेसीबी और ट्रैक्टर के बीच फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे से मौके ओर हड़कंप मच गया। हादसे के बाद युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। युवक ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रविवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे से मृतक का परिवार सदमे में आ गया।
सदर थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जाएगी। बताया गया कि मृतक युवक सीताराम मीणा जेसीबी चलाने का काम करता है। मृतक युवक की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है तथा मृतक युवक इकलौता पुत्र था। यह युवक घर में इकलौता कमाने वाला था, जो जैसे तैसे कभी मजदूरी तो कभी जेसीबी चलाकर परिवारजनों का पेट पाल रहा था। मृतक के एक पुत्र व पुत्री है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वे सदमें में बताए जा रहे हैं।