Published On: Sun, Jun 30th, 2024

Dausa News: 5 Miscreants Of Interstate Bavaria Thief Gang Arrested, 40 Theft Cases Likely To Be Uncovered – Amar Ujala Hindi News Live


Dausa News: 5 miscreants of interstate Bavaria thief gang arrested, 40 theft cases likely to be uncovered

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दौसा पुलिस ने जिले में बढ़ती चोरी और नकबजनी की वारदातों को लेकर एक विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बावरिया गैंग के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि 22 मई को संपत प्रजापत ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उसके मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी चोरी होने की रिपोर्ट मेहंदीपुर बालाजी थाने पर लिखवाई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कि तो पता चला कि ये बदमाश दिन में रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देते थे। 

मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि बावरिया गैंग के ये लोग अपने रिश्तेदारों और साथियों के साथ मिलकर रैकी करते थे और सूने घरों, दुकानों और मंदिरों में और ट्रांसफार्मर चोरी करते थे। जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों के मद्देनजर दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना, बसवा थाना, कोलवा थाना सहित जिले की साइबर सेल के साथ डीएसटी टीम का गठन किया और जगह-जगह छापामारी की।

पुलिस ने बावरिया गैंग के सदस्यों से वारदात में काम ली गई 3 मोटर साइकिलें भी बरामद की हैं। ये शातिर बदमाश दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली, बहरोड़, कोटपूतली और झूंझनू सहित 8 जिलों में करीब 40 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। अब पुलिस इन आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>