Published On: Mon, Jun 3rd, 2024

Dausa Ls Election Results: Dausa Lok Sabha Seat Has Become A Matter Of Prestige For Both Bjp And Congress – Amar Ujala Hindi News Live


Dausa LS Election Results: Dausa Lok Sabha seat has become a matter of prestige for both BJP and Congress

दौसा लोकसभा सीट से दोनों पार्टियों के प्रत्याशी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देशभर में कल लोकसभा चुनाव के परिणाम आने हैं। ऐसे में दौसा सीट भी कई मायने में खास मानी जा रही है। इस सीट के नतीजों पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। दौसा लोकसभा सीट के लिए कल सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दम भर हरे हैं।

दौसा से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कल सुबह 8:00 बजे मतगणना होगी। उसके बाद पता लग जाएगा कि हम जीत रहे हैं। भाजपा इसलिए भी दौसा लोकसभा सीट से जीत के प्रति अस्वस्थ दिख रही है, क्योंकि पिछले दो लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को यहां से विजय प्राप्त हुई थी।

इधर, दूसरी ओर दौसा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि हम जनता के बीच बेरोजगारी, आरक्षण के साथ हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने की बात को लेकर चुनाव लड़े हैं। इसलिए हम जीत रहे हैं। हम राजस्थान में कई सीटों के साथ दौसा सीट भी जीतेंगे।

बता दें कि दौसा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट और भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा का रुझान इस सीट को लेकर है। इसलिए सही मायने में ये सीट प्रतिष्ठा की सीट मानी जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>