Dausa: Committed Suicide By Hanging Himself Under The Foot Overbridge, Young Man Had Come In Search Of Work – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के बांदीकुई जंक्शन पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव फुट ओवरब्रिज के नीचे पिलर से लटका मिला। मृतक सुनील कुमार मजदूरी की तलाश में उत्तरप्रदेश से जयपुर आया था लेकिन काम नहीं मिलने के कारण वापस लौट रहा था।
कल रात जीआरपी थाना बांदीकुई को सूचना मिली कि जंक्शन के फुट ओवरब्रिज के नीचे किसी आदमी ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसी सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस बांदीकुई मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने पहने हुए कपड़ों को फाड़कर फंदा बनाया और खुदकुशी कर ली। जीआरपी थानाधिकारी रमनलाल ने बताया कि युवक के शव को बांदीकुई उपजिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है।
थानाधिकारी का कहना है कि मृतक सुनील कुमार वर्मा लखीमपुर खीरी, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है । उसकी जेब से जयपुर से लखनऊ का वापसी यात्रा का टिकट मिला है। पुलिस का कहना है कि मृतक कुछ दिनों पहले ही तलाश में जयपुर आया था और काम नहीं मिलने के कारण वापस अपने गांव लौट रहा था।