Dausa Bypolls Result Live Bjp Jagmohan Meena Leading In Dausa Seat Know Every Moment Update Here – Amar Ujala Hindi News Live


प्रत्याशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। दौसा विधानसभा से जुड़ी तमाम अपडेट आप तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस के विधायक रहे मुरारीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दौसा विधानसभा सीट खाली कर दी थी। अब हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डीसी बैरवा को मौका दिया था। वहीं, बीजेपी की ओर से जगमोहन मीणा चुनाव लड़ रहे थे। राजस्थान में उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे।
दौसा विधानसभा पर हुए चुनाव में कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा ने बीजेपी के शंकरलाल शर्मा को हराया था। मुरारीलाल मीणा को कुल 98,238 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी शंकरलाल को 67,034 वोट मिल सके थे।
दौसा विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 74, वर्ष 2023 में 79 और वर्ष 2024 में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है। रामगढ़ विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 78, वर्ष 2023 में 77 और इस बार वर्ष 2024 में 75 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट के नतीजों पर सियासत की नजरें गड़ी हैं।
दौसा सीट पर भाजपा ने किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने पायलट समर्थक डीसी बैरवा को प्रत्याशी बनाया है। सांसद मुरारी लाल मीना के दौसा से जीतने का बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर किरोड़ी लाल मीना और कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट की साख की लड़ाई है।