Data Breach: हैकर्स का बड़ा अटैक! 995 करोड़ पासवर्ड लीक, रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Data Breach: हैकर्स का बड़ा अटैक! 995 करोड़ पासवर्ड लीक, रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा 995 Crore Passwords Stolen In Biggest Data Breach Ever](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/Data-Breach-हैकर्स-का-बड़ा-अटैक-995-करोड़-पासवर्ड-लीक.0.jpeg)
Data Breach
– फोटो : Freepik
विस्तार
साइबर सुरक्षा का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अक्सर खबर आती है कि किसी कंपनी का डेटा लीक हो गया। ऐसे में एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक हुआ है। लगभग 995 करोड़ पासवर्ड लीक हो गए हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह पासवर्ड लीक अब तक का सबसे बड़ा लीक है।