Published On: Thu, Jul 4th, 2024

Darbhanga News: छिपकली गिरा हुआ खाना खाने बच्ची की मौत, दादा का इलाज जारी


Darbhanga News Girl dies after eating food dropped by lizard grandfather treatment continues

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दरभंगा जिले में कुशेश्वस्थान पूर्वी प्रखंड क्षेत्र इटहर पंचायत के समौरा गांव में छिपकली गिरा हुआ खाना खाने एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि दूसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है। बताया जाता है कि अपने दादा के साथ भोजन कर रही सोनम कुमारी देखते गई देखते बेहोश हो गई। जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद बच्ची के दादा दसरथ राय की हालत गम्भीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

बताया जाता है कि खाना में छिपकली गिर गई थी, जिसे किसी ने देखा नहीं और उसी खाना को खाने के दौरान सोनम कुमारी पांच वर्ष की मौत देखते ही देखते हो गई। जबकि बच्ची के दादा दसरथ राय को गंभीर हालत में कुशेश्वस्थान पीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर भगवान दास ने बताया, इलाज चल रहा है। मरीज अब खतरे से बहार हैं।

सोनम की मौत के बाद घर मे कोहराम मचा है। घटना की सूचना मिलते आस पड़ोस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बच्ची की मौत से मां हीरा देवी बेहोश हो जा रही है, जिसे परिजनों एवं पड़ोसियों के द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा है। लेकिन वह बार-बार अपनी पुत्री सोनम को ही खोज रही है। बताया जाता है खाना बनाते समय सब्जी की कड़ाही में एक छिपकली गिर गई थी, जिसे बनाने के दौरान किसी ने देखा नहीं और उसी खाने को दसरथ राय और उनकी पौत्री सोनम को पड़ोस कर साथ खाना खाने के लिए दे दिया गया।

जैसे ही थाली में परोसा गया चावल दाल और सब्जी दोनों खाया कि पहले सोनम कुमारी बेहोश होकर गिर गई। जब तक लोग उसे पास के सीएचसी में ले गए, तब तक उसकी मौत गई। सीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। जब तक लोग उसको डॉक्टर के यहां ले गए, तब तक दसरथ राय की भी स्थिति गंभीर हो गई। परिजन उन्हें डॉक्टर के भर्ती करवाए, जहां इलाज चल रहा है। 

सागर राय ने बताया कि उन्हें एक पुत्र और पांच पुत्री है, जिसमें एक पुत्री सोनम कुमारी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौत के बाद कारण खोजने के दौरान सब्जी की कड़ाही में मरा हुआ छिपकली देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि उनकी यह पुत्री प्रतिदिन अपने दादा के साथ एक ही थाली में खाया करती थी और आज भी एक साथ ही खाना खाने के दौरान पहले पुत्री बेहोश हुई। जब तक उसे सीएचसी ले गए, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>