Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

CUET UG 2024 Result: क्या सीयूईटी यूजी रिजल्ट में होगी देरी? कब खत्म होगा 13 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार?


नई दिल्ली (CUET UG 2024 Result). देशभर की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 24 मई के बीच हुई थी. बता दें कि 13,68,201 स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी परीक्षा दी थी. अब सभी को सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट भी एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था.

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए 14,90,293 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. लेकिन इनमें से 1,22,092 ने विभिन्न वजहों से यह परीक्षा छोड़ दी थी. एनटीए विवादों में है. ऐसे में सीयूईटी यूजी परीक्षा के सफल आयोजन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सीयूईटी यूजी परीक्षार्थी अपने एग्जाम और रिजल्ट को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं. यह परीक्षा नीट यूजी के बाद हुई थी. सीयूईटी यूजी परीक्षा के दौरान भी कई सेंटर्स से गड़बड़ियों की खबरें सामने आई थीं.

सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा?
एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 का जो शेड्यूल जारी किया था, उसके मुताबिक इस एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 30 जून, 2024 को रिलीज हो जाना चाहिए. एनटीए जांच के दायरे में है. हाल ही में एनटीए प्रमुख को रिप्लेस किया गया है. अब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला एनटीए के नए डायरेक्टर जनरल हैं. ऐसे में हो सकता है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट डेट को थोड़ा पोस्टपोन कर दिया जाए. बता दें कि आज होने वाली नीट पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- IIT दिल्ली के टॉपर, कभी थे एयर इंडिया के हेड, अब संभालेंगे NTA की कमान

सीयूईटी यूजी आंसर की कब आएगी?
सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट से पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर उसकी आंसर की जारी होगी. एनटीए ने फिलहाल सीयूईटी यूजी आंसर की या रिजल्ट डेट पर कोई अपडेट नहीं दिया है. सीयूईटी यूजी आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की रिलीज की जाएगी और उसके बाद रिजल्ट आएगा. अभ्यर्थियों को सीयूईटी यूजी रिजल्ट पर अपडेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- नेट, नीट पीजी के खिलाफ नहीं थी कोई भी शिकायत, फिर क्यों रद्द हुए Exams?

Tags: CUET 2024, Entrance exams, University Exams

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>