Published On: Fri, May 23rd, 2025

CUET UG का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन से परीक्षा शुरू


Last Updated:

CUET UG Admit Card 2025 Released: NTA ने सीईयूटी यूजी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक cuet.nta.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in पर जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

CUET UG 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

हाइलाइट्स

  • CUET UG 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.
  • परीक्षाएं 26 मई से 3 जून तक होंगी.
  • एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in से डाउनलोड करें.

CUET UG Admit Card 2025 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के लिए 26 मई से 3 जून तक निर्धारित परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इन तारीखों के बीच निर्धारित है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://examinationservices.nic.in/examsys के जरिए भी अपना सीईयूटी यूजी 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. NTA ने 23 मई 2025 को यह एडमिट कार्ड जारी किया है. इससे पहले 7 मई, 10 मई और 15 मई को जारी नोटिसों में परीक्षा की तारीखें और परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी साझा की गई थी. उम्मीदवारों को पहले ही एग्जाम सिटी की जानकारी एडवांस इंटीमेशन स्लिप के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है.

CUET UG Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ‘CUET UG 2025 एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपनी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड को ध्यान से जांचें और डाउनलोड कर लें.
भविष्य की आवश्यकता के लिए एक प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कोई भी समस्या हो, तो ऐसे करें संपर्क

यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है या उसमें किसी भी प्रकार की जानकारी में गड़बड़ी है, तो उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
MNNIT से इंजीनियरिंग, IT में करियर और फिर UPSC क्रैक, अब चर्चा में क्यों बनी हैं यह DM
UPSC CDS 2 का फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें आसानी से यहां चेक

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

CUET UG का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in पर जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>