Published On: Thu, Dec 19th, 2024

Crime In Bihar: युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका


Crime In Bihar youth was murdered in Sitamarhi and his body was thrown in pond murder suspected land dispute

घटना स्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतामढ़ी में एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया, जिसका शव गुरुवार दोपहर बरामद किया गया है। घटना जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत के बसतपुर गांव से उत्तर व इंडो नेपाल रोड से दक्षिण नागेंद्र राय पोखर की है।

Trending Videos

बता दें कि पोखर किनारे गुरुवार दोपहर एक 25 वर्षीय युवक का सिरकटी शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, गांव की महिलाएं घास काटने गई थी। इसी दौरान पोखर किनारे एक शव को पानी में उपलाते हुए देखा। उसके बाद घटना की खबर आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते बसतपुर, जमुनिया मुशहरनियां, लालबंदी, सोनबरसा, नेपाल त्रिभुवन नगर के महिला पुरुष की भीड़ इकट्ठा होने लगी। 

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, दरोगा भवानी कुमारी, स्थानीय एसएसबी के कम्पनी कमांडर उप निरीक्षक निरत सिंह, नेपाल त्रिभुवन नगर थाना इंस्पेक्टर हिमाल भंडारी और सशस्त्र बल एसएसबी और नेपाल पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शव का सिर कट्टा हुआ है। सिर की तलाश की जा रही है। युवक पैंट, शर्ट, जैकेट बेल्ट और कैंपस का जुता पहने हुआ है। युवक के बायां हाथ का अंगुठे सहित तीन अंगुली और दाएं हाथ के हथेली पर तेज़ हथियार का गहरा जख्म है और गर्दन पर तेज़ हथियार का दर्जनों प्रहार किया गया है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार को पोखर किनारे ऊपरी भाग में आम के बगीचे में उसकी हत्या हुई है, जिसका साक्ष्य मिल रहा है। उक्त स्थल पर खून गिरा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 5, 6 अपराधियों ने मिलकर बेहरमी से काटा है। अभी तक कोई पहचान नहीं की गई है। उधर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, उसके सिर का तलाश किया जा रहा है।

घटना का कारण परिजनों ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से हत्या हुई है। हालांकि, एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने यह भी बताया कि मृतक को अपने रिश्ते में लगने वाली बहन से किसी प्रकार की बात हुई थी। पुलिस दोनों मामले को लेकर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम नगर थाना अंतर्गत एक 18 वर्षीय युवक शुभम झा के घर से लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी। घर वालों से प्राप्त सूचना के आलोक में देर रात तक पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई।

शव बरामदगी की स्थल करीब 10 किमी है तथा दोनों जगहों पर FSL की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। साक्ष्य इकट्ठा किया गया है। घटना करने वाले तीनों युवक जो पूर्व में मृतक के दोस्त भी थे, उन्हें नेपाल भागने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है। पोखर से एक खोखा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। मुख्य अभियुक्त का खून लगा जैकेट भी कुम्मा पुल के नीचे पोखर से बरामद किया गया है। पूछताछ कर और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>